भारतीय डाक कर्मचारियों का मंडल स्तरीय अधिवेशन संपन्न
संवाददाता रणजीत जीनगर
नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन
सिरोही - भारतीय मजदूर संघ से संबंधित भारतीय डाक कर्मचारियों का मंडल स्तरीय अधिवेशन आदर्श विद्या मंदिर पैविलियन सिरोही मे संपन्न हुआ। जिला मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी, पोस्टमैन एवं एमटीएस एवं भारतीय ग्रामीण सेवक संघ के मंडल स्तरीय अधिवेशन मे सिरोही व जालोर के कर्मचारी उपस्थित रहे। मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ भारती व भामंस के संस्थापक श्रद्धेय दंतोपंत ठेंगडी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रेमाराम रायका बीकानेर मंडल सचिव,मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह डाबी प्रदेश अध्यक्ष भामंस,मुख्य वक्ता गोरखाराम संगठन सचिव अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, मुख्य वार्ताकार रघुवीरजी सिरोही जिला प्रचारक व सुरेश प्रजापति जिला मंत्री भांमस सिरोही के सानिध्य में नव कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया।ग्रुप “सी” की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष दिलीप कुमार दवे उप डाकपाल जालोर ,उपाध्यक्ष शंकर लाल माली , सिरोही प्रधान डाकघर,खेता राम खत्री जालोर प्रधान डाकघर, सचिव सौभाग्यचंद रावल उप डाकपाल सियाणा,सह सचिव धीरेन्द्र सिंह सिन्दल डाक सहायक सिरोही,संगठन सचिव श्रीराम विश्नोई डाक सहायक सांचोर,सह संगठन सचिव घेवाराम डाक सहायक भीनमाल,सह संगठन सचिव हरचंदराम डाक सहायक, सांचोर,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डाबी उप डाकपाल कालन्द्री,सह कोषाध्यक्ष विनीत गुर्जर सिरोही, मंडल कार्यालय,अंकेक्षक मनीष मिश्रा लेखा पाल, सिरोही मनोनित किये गये । पोस्टमैन एम.टी.एस.कार्यकारिणी के गठन में
अध्यक्ष सोमाराम मीणा एमटीएस मंडल कार्यालय सिरोही,सचिव गणेश राम मीणा पोस्टमैन, शिवगंज उपडाकघर चुने गये। इस अवसर पर गणेश राम शिवगंज, सोमा राम, उत्तम रावल, वरदाराम को मनोनित किया गया ।
Post a Comment