बालक की गतिविधि आधारित शिक्षण की एक कोशिश - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बालक की गतिविधि आधारित शिक्षण की एक कोशिश



संवाददाता रणजीत जीनगर
 सिरोही:- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 25 ब्लॉक पिंडवाड़ा में शिक्षिका हेमलता ने शनिवार नो  बैग डे पर आधारित गतिविधि करवाई गई जिसमें एक ऐसी खोज जिसमें हमारे बच्चे कुछ करने की जिज्ञासा रखते हैं उत्साह और उमंग और जोश से भरा दिन होता है हस्त कला एक जुनून है जिसे जितना भी सृजनात्मकता और रचनात्मकता से करो इतनी जिज्ञासा बढ़ती जाती है यह हमें अलग पहचान देती है मन में एकाग्रता लाती है।



वर्षा का मौसम चारों और प्रकृति श्रृंगार कर रही है  बालक विद्यालय के पास ही गीली मिट्टी से बहुत सारी मिट्टी की कलात्मक मूर्तियां बनाई गईं ऐसी कला जो बालक को स्वच्छंद आसमान की ओर ले जाती हैं गतिविधि आधारित शिक्षण उमंग उत्साह का एक रूप है बच्चों के हित के लिए सदा सदा समर्पित है विद्यालय परिवार।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.