प्रधानाध्यापक की संदिग्ध परिस्थितियों में विद्यालय में मिली लाश
पत्नी की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के झांगपार गाँव के रहने वाले शिवकुमार धानी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करमहा में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे, मिली जानकारी के अनुसार रविवार को घर पर सूद के पैसे को लेकर तगादा के लिए आए कुछ लोगों से विवाद हो गया । जिसके बाद वह घर से विद्यालय पर कुछ कागजी कार्यवाही की बात परिजनों से कहकर निकले थे जब शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजन खोजबीन करते रहे तथा देर रात को पुलिस को सूचना देते हुए ग्रामीणों के साथ परिजन उनके विद्यालय पर पहुंचे, तो वहां गेट पर उनकी मोटरसाइकिल खड़ी मिली। जब सभी लोग स्कूल के अंदर गए और प्रधानाध्यापक कक्ष की तरफ बढ़े तो पाया कि प्रधानाध्यापक कक्ष का दरवाजा अंदर से बंद था । लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि प्रधानाध्यापक वहीं कमरे में मृत अवस्था में पड़े हुए हैं वहीं बगल में एक सुसाइड नोट भी पड़ा मिला सुसाइड नोट में मृत अध्यापक ने तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मैं दो लाख रुपये उधार लिया था। जिसके बदले उनको विभिन्न किस्तों में अबतक सात लाख रुपये दे चुका हूं । इसके बावजूद वह हमारे बैंक चेक को बाउंस कराकर हमें प्रताड़ित कर रहे हैं । सुसाइड नोट में आगे लिखा मिला है कि उक्त लोग और पैसे न देने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी भी देते हैं जिसके चलते मैं आत्महत्या कर रहा हूं । जिसके जिम्मेदार यही तीनों लोग होंगे घटना के बाद मृतक शिक्षक की पत्नी के तहरीर पर बृजमनगंज पुलिस ने तीन लोगों तेजप्रताप सिंह,महादेवा, रानू सिंह महादेवा, रविन्द्र सिंह उटापार उसका सिद्धार्थनगर के विरुद्ध मुकदमा अ सं 1860 धारा 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है। इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र ने कहा कि एक शिक्षक का शव उसके स्कूल में मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण का पता चलेगा।
Post a Comment