अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चयनित होने पर सिविल बार एसोसिएशन फरेंदा ने दी बधाई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चयनित होने पर सिविल बार एसोसिएशन फरेंदा ने दी बधाई



अधिवक्ता ज्वाला मणि त्रिपाठी पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के कवलदह उर्फ सैलदह के मूल निवासी हैं


 एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

फरेंदा दिवानी न्यायालय के वरिष्ट अधिवक्ता ज्वलामणि त्रिपाठी के सुपुत्र एडवोकेट शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी का अपर सत्र न्यायाधीश के पद पर चयन होने पर सिविल बार फरेंदा ने बधाई कार्यक्रम का आयोजन कर  शैलेन्द्र मणि को बधाई दी है। अधिवक्ता ज्वाला मणि त्रिपाठी महराजगंज जनपद थाना पुरन्दरपुर ग्राम कवलह उर्फ सैलदह के मूल निवासी हैं ।
 शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी गोरखपुर विश्वविद्यालय से ही स्नातक व सन 2004 में एल एल बी की परीक्षा उत्तीर्ण की उसके बाद इन्होंने पिता के साथ फरेंदा दिवानी न्यायालय व गोरखपुर न्यायालय में प्रेक्टिस की वर्तमान में यह लखनऊ उच्च न्यायालय में प्रेक्टिस कर रहे थे।शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी के चयन पर सिविल बार फरेंदा ने बधाई समारोह का आयोजन किया, जिसमे अध्यक्ष एस.एम. श्रीवास्तव ने कहा कि शैलेन्द्र मणि का चयन इस बार के लिए गौरव की बात है इसके दो वर्ष पहले भी इसी बार के रामकृपाल का चयन एच जे एस में हुआ था, फरेंदा के एक दर्जन से ऊपर अधिवक्ता न्यायिक सेवा में है आगे की पीढ़ी को इनसे सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता व शैलेन्द्र मणि के पिता ज्वाला मणि त्रिपाठी ने कहा कि पुत्र की सफलता से मैं काफी खुश हूं लेकिन यह मेरे लिए भी गौरव की बात है की शैलेन्द्र मणि ने यहां प्रेक्टिस की है और यहां के लोगों का उसे आशीर्वाद मिलता रहा है। बधाई देने वालों में अधिवक्ता रामसिंह श्रीवास्तव, ओमप्रकाश पाण्डेय, नरेंद्र यादव, शंभू यादव, उमाकांत यादव,अब्दुल मजीद, जे पी त्रिपाठी,रामसहाय गुप्ता,शमशुल कमर, स्कन्द श्रीवास्तव,प्रदीप श्रीवास्तव,प्रेमकुमार सिंह,अरविंद कुमार मिश्र,शैलेन्द्र श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष उमाकान्त यादव,उस्मान अहमद,सतेन्द्र सिंह,राजकिशोर पांडेय,दिनेश श्रीवास्तव,मनोज मिश्र, अरविन्द उपाध्याय,सनत त्रिपाठी, शमसाद अली, शम्भू यादव,शुशील यादव,अजीत मणि,हिदायतुल्लाह खान, अजीत मणि,संग्राम प्रसाद,मुकेश यादव,आशुतोष गोस्वामी,सुनील मणि,सनत त्रिपाठी पन्नेलाल यादव, दुर्गेश जयसवाल व रामप्रताप यादव,श्रीपति प्रसाद,मृतंजुय शुक्ला सहित काफी लोगो ने बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.