घर से कोचिंग के लिए निकला छात्र लापता, परिजनों ने दी कोतवाली में तहरीर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

घर से कोचिंग के लिए निकला छात्र लापता, परिजनों ने दी कोतवाली में तहरीर




एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम सभा नदूआ नारद जायसवाल के सुपुत्र प्रिंस जायसवाल उम्र 13 वर्ष शहर के एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग पढ़ने गया, प्रिंस मंगलवार की शाम 3 बजे घर से निकला जो 5 बजे साम को अक्सर अपने घर वापस चला जाता था, प्रिंस अपने घर नहीं आया तो उसके परिजन के लोग काफी चिंतित हो गए परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।
काफी समय तक ढूंढने पर भी जब उसका कहीं भी पता नहीं चला तब प्रिंस के पिता कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी, मऊपाकड़ चौराहा से लेकर चौक रोड पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरा फुटेज को देखा गया पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छात्र किधर से निकला और किधर गया रात 11 बजे तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिला, देर रात तक पुलिस की कई टीम शहर में जांच कर रही थी।
 कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय साथ में चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह अपने पुलिस कर्मीयों के साथ मऊपाकड़ चौराहे पर मौजूद रहे। आसपास के लोगों की भीड़ भी जमी रही। ज्ञात हो कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नदुआ निवासी नारद जायसवाल पुत्र रामा का 13 वर्षीय पुत्र प्रिंस शाम को मऊपाकड़ स्थित  कम्पटीशन क्लासेज में कोचिंग पढ़ने गया था।
सायं 5 बजे कोचिंग से घर न पहुचने पर छात्र के बड़े पिता अजय जायसवाल ने उसे ढूंढना शुरू किया बच्चे का पता नही चला। इसके बाद परिजन कोतवाली पुलिस को सूचना दिए। तत्काल पुलिस ने नगर में कई टीमें बनाकर जगह-जगह पहुंच कर जांच करने में लगी हुई है । इस बाबत कोतवाली प्रभारी रवि कुमार राय ने बताया की बच्चे के गायब होने की सूचना मिलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है जाँच जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.