ब्लॉक स्तरीय राजीव गाँधी ओलम्पिक खेल में हेमलता पराशर को किया सम्मानित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ब्लॉक स्तरीय राजीव गाँधी ओलम्पिक खेल में हेमलता पराशर को किया सम्मानित



संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:- ब्लॉक स्तरीय राजीव गाँधी ओलम्पिक खेलों में  मोटीवेशन चार्ट बनाकर खेलो को आकर्षक बनाने हेतु एक सराहनीय प्रयास किया इस तरह के कार्य की सराहना जिला कलेक्टर सिरोही द्वारा की जाकर श्रीमती हेमलता पराशर को पुलिस अधीक्षक ने माला,कलेक्टर साहब ने शाल एवं सीओ टी शुभमन्गला ने प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
 चित्रकारी ,,,,मानव जीवन के भावों को पहली समझने वाली खोज है !कला के माध्यम से मनुष्य "सृष्टि मे बिखरे असीमित सौंदर्य को महसूस करता है! कला समाज के लिए अति आवश्यक है! कला से अपने जीवन को विभिन्न उपादान से सजाने संवारने का कार्य करता है जीवन को सुंदर बनाता है क्योंकि जीवन में हर कार्य को करना एक कला है कला और जीवन का घनिष्ठ संबंध है कला ,यश प्राप्ति ,कला, शांति प्राप्ति ,कला धन प्राप्ति, और समाज को रास्ता दिखाने का माध्यम भी है,, कला और कलम का अति घनिष्ठ मेल है! फूलों को शब्दों में कहना आसान है देखना और भी आसान , सुगंध महसूस करना सहज है !मगर फूलों को बनाना एकाग्र चित्त शांत चित्त और आत्मीय अनुभूति है! ना जाने फूलों के लिए कितने ही रंग बिरंगे रंगों को अपनी तूलिका से महसूस करना सजाना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.