परसा मलिक पुलिस ने एक बाइक समेत 12 बोरा यूरिया खाद किया बरामद
पुलिस ने बरामद खाद व बाइक को कब्जे में लेकर उसे कस्टम एक्ट में दाखिल कर अग्रिम कार्यवाई हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवां भेजा
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
थानाध्यक्ष परसा मलिक के नेतृत्व व निर्देश पर मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र यादव व कान्स्टेबल राहुल कुमार गुप्ता ने थाना क्षेत्र के सबसे चर्चित नाका रेहरा से एक प्लेटिना मोटर साईकिल जिसपर तीन बोरा युरिया खाद बंधा था।
तस्कर पुलिस को आता देख नोमेंस लैन्ड के पास खाद बधी मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर अपने साथ थाने गई। मिली जानकारी के अनुसार बहुचर्चित नाका रेहरा से मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे हेड कांस्टेबल धन्नू यादव व कान्सटेबल सोनू कुमार ने मुखबिर के बताए समयानुसार व स्थान पर पहुंचकर तस्करी की 12 बोरी भारतीय युरिया खाद बरामद किया। पुलिस ने सभी बरामद खाद व बाईक पर कस्टम एक्ट की कार्यवाही कर अग्रीम कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवां भेज दिया।
Post a Comment