जनजाति स्काउट गाइड शिविर संपन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जनजाति स्काउट गाइड शिविर संपन्न



संवाददाता रणजीत जीनगर

 राजसमंद- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद पर जनजाति स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर, जिला स्तरीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर एवं निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ संपन्न हुआ। जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि समापन समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व सभापति श्रीमती आशा पालीवाल एवं अध्यक्ष पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी,  विशिष्ट अतिथि मोनिका खटीक, पार्षद राजसमंद एवं श्रीमती मधु लता व्यास थी।  शिविर में राजकीय महाविद्यालय देवगढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवंत्री, एसआरके राजकीय महाविद्यालय राजसमंद, सुभाष ओपन रोवर क्रू व मीरा ओपन रेंजर टीम के रोवर्स,रेंजर्स, राजकीय जनजाति बालक आश्रम छात्रावास राजसमंद, जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास पुठोल, जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास नाथूवास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाटोली, आदर्श विद्या मंदिर धोइंदा, इम्मानुएल मिशन स्कूल राजनगर, एलपीएस स्कूल जेके ग्राम कांकरोली के स्काउट्स, गाइड्स ने भाग लिया। शिविर संचालन में राधेश्याम राणा, अरुण पालीवाल, राजदीप सिंह सान्दू, मक्खन लाल कुमावत, डालचंद बागड़ी, रोशन लाल रेगर, लालू राम गरासिया सुरेंद्र कुमार चरनाल,मधुसूदन सेन, नारायण लाल सुथार, श्रीमती विमला आमेटा, अनुपमा कसेरा, निर्मला राणा, कलावती शर्मा, लक्ष्मी बैरवा, आदि ने सेवाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.