संदिग्ध परिस्थितियों में सरयू नहर में उतराता मिला युवक का शव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

संदिग्ध परिस्थितियों में सरयू नहर में उतराता मिला युवक का शव

मौके पर पहुंची पुलिस, परिजनों ने पीएम कराने से किया इंकार



पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर के पश्चिम से होकर गुजरने वाले सरयू नहर में रविवार की सुबह एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। जिसकी पहचान उक्त गांव निवासी मुंशीलाल चौहान पुत्र सुरेश चौहान उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। परिजनों ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम नही होगा। पुलिस ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक मुंशीलाल चौहान की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, सुबह शौच के लिए सरयू नहर पर गया था बारिश की वजह से युवक का पैर फिसल गया और नहर में जा गिरा जिससे मुंशीलाल चौहान की डूबने से मौत हो गई। इस बाबत में कोतवाल पुरन्दरपुर सतेंद्र कुमार राय का कहना है कि युवक की दिमागी हालात ठीक नहीं थी। पंचनामा भरकर परिजनों को युवक के शव को सौंप दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.