संस्था की बैठक में राठौड़ का किया स्वागत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

संस्था की बैठक में राठौड़ का किया स्वागत



संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:- मेघवाल समाज विकास संस्थान बाईस परगना जिला सिरोही की बैठक मेघवाल समाज छात्रावास में संस्था अध्यक्ष वीराराम परलाई की अध्यक्षता में आयोजित हुई। 
संस्था के महामंत्री हरसन के मेघवाल ने बैठक एजेंडा को सदस्यों के समक्ष रखा जिस पर सदस्यों ने अपने - अपने विचार व्यक्त किए। 
संस्था कोषाध्यक्ष तोलाराम फाचरिया ने जून से अभी तक के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। 
बैठक में पीसीसी सदस्य बनने पर हरीश राठौड़ रुखाडा का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। 
बैठक में संस्था अध्यक्ष वीराराम परलाई ने कहा कि समाज के विकास में हम सभी को अपनी अपनी क्षमता अनुसार सहयोग करना चाहिए ताकि समाज विकास के क्षेत्र में आशान्वित वृद्धि कर सकें। 
पूर्व मंत्री शंकर लाल गोयल ने अपना चार्ज वर्तमान महामंत्री हरसन के मेघवाल को सुपुर्द किया। 
इस दौरान पूर्व महामंत्री मंछाराम मड़िया, पूर्व महामंत्री शंकर लाल गोयल, उपाध्यक्ष एवं छात्रावास अधीक्षक रमेश कुमार बामणिया, उपाध्यक्ष लीलाराम पालड़ी, उपाध्यक्ष एडवोकेट अर्जुन दादरिया, उपाध्यक्ष कैलाश कुमार डांगी, उपाध्यक्ष जोराराम, परगना प्रतिनिधि लीलाराम डांगी सिरोही, तेजाराम जावाल, जीवाराम जावाल, रमेश कुमार सोलंकी वेलांगरी, रमेश कुमार सोलंकी मालीपुरा, शंकर लाल बुनकर मंडार, शंकरलाल आकुना, डॉ. विजयकुमार जनापुर, खिमाराम निम्बज, रमेश कुमार जीरावल, कन्हैया लाल नारादरा, खेताराम सरतरा, पार्षद गोपीलाल मेघवाल, भूराराम , अम्बालाल धनारी के साथ पाड़ीव गांव के पंच कछुआ राम व सदस्य आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.