शिक्षा मंत्री ने हेमलता पराशर के कार्यो की सराहना - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

शिक्षा मंत्री ने हेमलता पराशर के कार्यो की सराहना



संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही:- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, झाडोली ब्लॉक पिंडवाड़ा में पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल पुरोहित के प्रेरणा अनुसार श्रीमति  हेमलता पाराशर  के द्वारा श्रीमान  बी. डी . कल्ला माननीय शिक्षामंत्री राजस्थान  सरकार,जयपुर के सिरोही आगमन पर शिक्षा विभाग की और से रंगोली वह फूल माला से स्वागत किया राजस्थान के शिक्षा में बढते  कदम पर, और वर्तमान में चल रहे ओलम्पिक खेलों पर  मोटीवेशन पेंटिंग  बनाकर श्रीमान शिक्षा मंत्री जी को भेंट की गई! शिक्षा मंत्री जी ने पाराशर का बहुमान  कर कार्य की प्रशसा  की और कहा की नवाचारों के  चार्ट की पीडीएफ बनाकर  शिक्षा मंत्रालय  को भिजवाये smt, हेमलता पराशर के कार्यो की सराहना करते हुए साधुवाद किया।
ढेर सारे अमूल्य ,अशेष ,और  अविस्मरणीय  सुखद पल ,प्रत्यक्ष मिलकर आत्मीय आशीर्वाद के क्षण अमूल्य क्षण अभिनन्दन किया साथ ही शिक्षा मे नवाचारों पर चर्चा की !

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.