प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर में उमड़े लोग
प्रथम मीडिया नेटवर्क
नौतनवा महराजगंज
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया, इसी क्रम में आज 17 सितंबर को देश में जगह जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद नौतनवा स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगो ने इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
नौतनवा स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर के कार्यक्रम में निरीक्षण करने पहुचे नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, पूर्व विधायक प्रत्याशी समीर त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व सांसद पंकज चौधरी ने मीडिया से बात चीत में बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक लगातार देश व्यापी कार्यक्रम का आवाह्न किया गया, सांसद ने बताया कि इस दौरान 15 दिनों में 15 बिभिन्न कार्यक्रम होने है।
उक्त कार्यक्रम का बागडोर नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान करते नजर आए, वही इस मौके पर नौतनवा चेयरमैन काफी उत्साहित दिखे, इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि नौतनवा बबलू सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य संजीव जायसवाल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, भाजपा नेता सत्येंद्र नाथ सिंह, बच्चू लाल चौरसिया, विशुनदेव चौरसिया, नन्हे सिंह, कृष्णमोहन प्रसाद, विक्की सलूजा, मनोज राणा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment