प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता में मेरिट सर्टिफिकेट अवार्ड में उमरवास का चयन
संवाददाता रणजीत जीनगर
राजसमंद:- जिले की पंचायत समिति कुंभलगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमरवास स्काउट ट्रूप का प्रधानमंत्री स्काउट शील्ड प्रतियोगिता मे मेरिट सर्टिफिकेट अवार्ड के लिए चयन किया गया। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जय प्रकाश स्वामी ने बताया कि स्काउट प्रभारी विक्रम सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में सत्र 2020-21 में विद्यालय का प्रधानमंत्री शील्ड के लिए पंजीयन कराया गया। स्काउट प्रभारी के मार्गदर्शन में 32 स्काउट के ट्रूप द्वारा वर्ष पर्यंत "नशा उन्मूलन और संस्थागत भलाई के कार्य "विषय पर कार्य किया गया। स्काउट्स द्वारा निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, नशा उन्मूलन रैली, नशा उन्मूलन वार्ताओं का आयोजन, नशा उन्मूलन साइकिल रैली, नुक्कड़ नाटक, एकांकी नशा उन्मूलन स्लोगन लेखन, पंपलेट वितरण, महिला स्वयं सहायता समूह को जागरूक करना, साथ ही आमजन को नशे से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक किया। स्काउट द्वारा वर्ष पर्यंत किए गए कार्यों की लॉग बुक बनाकर राज्य मुख्यालय जयपुर भेजा गया जहां से राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली द्वारा संपूर्ण भारत से प्राप्त प्रधानमंत्री स्काउट शील्ड प्रतियोगिता की लॉग बुक की जांच उपरांत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमरवास का प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता के मेरिट सर्टिफिकेट अवार्ड के लिए चयन किया गया। इस कार्य में सीओ स्काउट छैल बिहारी शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य गणेश राम बुनकर, पूर्व सहायक जिला कमिश्नर मोहनलाल बलाई, सचिव कृष्ण कुमार यादव, राधेश्याम राणा, हेमराज सैनी का भी अमूल्य योगदान रहा।
Post a Comment