नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों ने किया भव्य स्वागत
लक्ष्मीपुर से गणेश यादव के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
खण्ड शिक्षा अधिकारी अगनित कुमार का लक्ष्मीपुर बीआरसी में मंगलवार को अध्यापकों द्वारा बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश, ब्लाक इकाई लक्ष्मीपुर के पदाधिकारियों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी का माल्यार्पण कर एवं स्मृतिचिह्न देकर उनका स्वागत किया।
शिक्षकों के स्वागत से सम्मान मिलने का बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमारा और शिक्षकों के रिश्ते में एक सहयोग बना रहेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों की संख्या पर विशेष ध्यान दिया जाए। डोर टू डोर जा कर बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालयों में बच्चों को लाने के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे कि सर्व शिक्षा अभियान को गति मिल सके, शिक्षक अपने अपने जिम्मेदारियों का निर्वाहन अच्छे ढंग से करें, जिससे कि बच्चों के शिक्षा को लेकर एक सकारात्मक पहल किया जा सके। जैसा कि मुझे दिखाई दे रहा है कि ज्यादातर शिक्षक युवा हैं, इसलिए मेरा आपसे विशेष आग्रह है कि आप शिक्षा का स्तर उठाने में हमारी मदद करें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश ब्लॉक इकाई लक्ष्मीपुर के ब्लॉक अध्यक्ष अजयपाल वर्मा के कुशल नेतृत्व में ब्लॉक कार्यकारिणी पदाधिकारियों महेश कुमार, राजेश श्रीवास्तव, विपिन कुमार,विकास पाण्डेय,राजकुमार मौर्य, पुष्पलता पटेल,शर्मिष्ठा सिंह,आशुतोष कश्यप, राजदेव शुक्ल, तिलक सिंह, मिथिलेश सिंह, बिनेश त्यागी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Post a Comment