राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मनिकौरा तिराहे पर ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मनिकौरा तिराहे पर ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत



एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

  राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर सोनौली पर स्थित मनिकौरा तिराहे पर तेज गति से गोरखपुर की तरफ जा रही ट्रक ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह 11:30 बजे के लगभग अमन चौधरी पुत्र सत्य प्रकाश चौधरी 28 वर्षीय निवासी मुड़िला थाना पुरंदरपुर अपने बाइक से रानीपुर आ रहा था अभी वह मनिकौरा चौराहे के मोड़ पर ही पहुंचा था कि  फरेंदा की तरफ जा रही तेज रफ्तार में ट्रक चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे अमन चौधरी की तत्काल घटनास्थल पर मौत हो गई और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुरंदरपुर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई। इस संबंध में कोतवाल पुरन्दरपुर सत्येंद्र कुमार राय ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.