लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कराया गया योगाभ्यास
लक्ष्मीपुर से गणेश यादव व सुनिल कुमार की रिपोर्ट
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी डाक्टर बृजेश कुमार नायक के निर्देशन मे योग प्रशिक्षक हृदेश कुमार यादव एवं पारुल यदुवंशी द्वारा लक्ष्मीपुर ब्लॉक सभागार में योग के माध्यम से स्वास्थ्य को बढावा देने हेतु एवं पोषण माह में संतुलित भोजन के साथ साथ शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया। योग के माध्यम से लोगों को कपालभाति उज्जयी आसन भ्रामरी, त्रिकोणासन वज्रासन, शशांक आसन आदि के बारे में बताया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री सीमा देवी, रेखा, राजिया खातून, सरला चौधरी, संगीता मंजू,संघ अध्यक्ष सरोज जैसवाल,अख्तर जहां
आदि लोग उपस्थित रहीं।
Post a Comment