Sonauli city:- मानव तस्करी में 4 युवतियों को पुलिस ने बरामद कर दो नफ़र एक महिला को किया गिरफ्तार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli city:- मानव तस्करी में 4 युवतियों को पुलिस ने बरामद कर दो नफ़र एक महिला को किया गिरफ्तार




प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

अंर्तराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नगर के सरकारी रोडवेज बस डिपो के सभी मार्गो पर जाल बिछा कर 4 नेपाली लड़कियों के साथ एक व्यक्ति समेत 2 नफर अभियुक्त को हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुट गई है।

मिले खबर के मुताबिक आदर्श नगर पंचायत सोनौली में स्थानीय पुलिस व एसएसबी टीम को बुद्धवार 07/09/2022 को देर रात को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ मानव तस्कर नेपाली युवतियों को लेकर भारत मे प्रवेश कर रहे है, जिस पर स्थानीय पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने रोडवेज डिपो के चारो तरफ जाल फैला कर 4 नेपाली महिलाओं के साथ सोनौली के एक व्यक्ति सहित 2 नफ़र अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

चारो नेपाली युवतियों के साथ अंशु जायसवाल पुत्र दयाशंकर, वार्ड नम्बर 12, घनश्याम नगर, नगर पंचायत सोनौली व एक महिला एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों पर मु.अ.स. 01/22 धारा 370 भा0 द0 वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही में पुलिस जुट गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.