“कौम पार्टी कोई हो, पहले हम व्यापारी है” के नारे से गूंज उठा धानी बाजार एवं महराजगंज
📲 युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी के नेतृत्व में जिले के युवा नगर इकाई पहुचे स्वागत में
📲 उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल को चांदी का मुकुट पहनाया
📲 नौतनवा से धानी बाजार फिर महराजगंज पहुचा युवा जिला कमेटी
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल व प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी का प्रथम आगमन धानी बाजार में हुआ जिसमें युवा जिला अध्यक्ष सन्तोष अग्रहरी के नेतृत्व में प्रांतीय संयुक्त महामंत्री और युवा जिला संरक्षक पंकज श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम सिद्धार्थनगर में भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा देकर दोनों लोगों ने सम्मानित किया फिर साथ में धानी में फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से युवा जिला संरक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव युवा जिला महामंत्री अनिल श्रीवास्तव, युवा जिला उपाध्यक्ष राजा वर्मा, मनोज अग्रवालज़ अभिषेक जायसवाल, दुर्गेश जायसवाल, सचिन जायसवाल, दिनेश वर्मा, बद्री प्रसाद अग्रहरी, अरविंद मणि त्रिपाठी, पीयूष मणि त्रिपाठी, राजकुमार मणि त्रिपाठी, संजय त्रिपाठी, दिनेश वर्मा, आनंद कुमार श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष सोनौली अजय सिंह, सुभाष जायसवाल, सौरभ श्रीवास्तव, रिंकू श्रीवास्तव, नीरज जायसवाल, युवा जिला कमेटी के पदाधिकारी गण और धानी बाजार के तमाम व्यापारी गण मौजूद रहे।
धानी से प्रांतीय अध्यक्ष एवं संयुक्त महामंत्री के साथ युवा जिला कमेटी टीम महराजगंज तक गई, जनपद आगमन पर व्यापार मंडल युवा टीम ने माले से स्वागत किया। तत्पश्चात युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी, महामंत्री अनिल श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष राजा वर्मा, सहलाकर अभिषेक जायसवाल इत्यादि के साथ चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया, दुर्गेश जायसवाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सचिन जायसवाल आदि लोगो ने अंग वस्त्र देकर प्रांतीय अध्यक्ष और प्रांतीयसंयुक्त महा मंत्री को सम्मानित किया।
Post a Comment