तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ



संवाददाता रणजीत जीनगर
राजसमंद- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद पर तृतीय सोपान स्काउट प्रशिक्षण शिविर में  नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, सैल्यूट, चिन्ह, आदर्श वाक्य, कंपास व दिशा ज्ञान, खोज चिन्ह, प्राथमिक चिकित्सा, गांठें, बंधन, अनुमान लगाना, नक्शा पढना आदि का प्रभावी प्रशिक्षण देकर अभ्यास कराया गया। शिविर के दौरान सोमवार को खोज चिन्ह पर आधारित हाइक में सभी को चित्तेश्वर महादेव मंदिर ले जाया गया था। आज ध्वजों की जानकारी, ध्वज शिष्टाचार, ट्रेसल, मचान, वाचिंग टॉवर, गैजेट्स बनाना सिखाया गया। सायं किम गेम के तहत ज्ञानेन्द्रियों के छूने, चखने, सूंघने, देखने से संबंधित खेल खिलाये गये।
सी.ओ. स्काउट छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि शिविर में विभिन्न विद्यालयों के 42 स्काउट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर संचालन में लक्ष्मी लाल आचार्य, अरुण पालीवाल, राधेश्याम राणा महेश सोनी, युवराज सिंह चारण, नारायण लाल सुथार आदि सेवाएं दे रहे हैं। शिविर का समापन 31 अगस्त को सर्वधर्म प्रार्थना सभा के बाद जांच प्रक्रिया के साथ होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.