इमान्युल मिशन स्कूल सिरोही में पौधारोपण किया
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के तत्वावधान में इमानुएल मिशन स्कूल सिरोही में पौधारोपण किया । विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन की जिला सचिव श्रीमती इंदिरा खत्री ने बताया कि मिशन सिरोही जिले में विगत तीन वर्ष से अनेक सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में पौधारोपण व संरक्षण संवर्धन का कार्य कर रहा है।
मिशन ने इमानुएल मिशन स्कूल में मैनेजर फिलिप्स साम ,प्रधानाचार्य टोम पी साम ,उप प्रधानाचार्य विनोद कुरियन , विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपाल सिंह राव , पर्यावरण प्रेमी व्याख्याता देवीलाल,हितेश, रघु भाई एवं चंपालाल खत्री ने पौधारोपण किया । मिशन की टीम वर्षा ऋतु में संस्थानों में पौधारोपण का कार्य जारी रखेगी।
Post a Comment