गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मोहनापुर दक्षिणी बाईपास पर बछड़े से टकरा कर पलटी बस - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मोहनापुर दक्षिणी बाईपास पर बछड़े से टकरा कर पलटी बस

घटनास्थल पर ही बछड़े की मौत



एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ सुनिल व गणेश यादव की रिपोर्ट

राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात सुरक्षा के मानकों का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आबादी वाले इलाकों में भी स्पीड ब्रेकर व साइन सांकेतिक बोर्ड न होने से दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण गोरखपुर सोनौली, फरेंदा महराजगंज एवं फरेंदा सिद्धार्थनगर मार्ग पूरी तरह असुरक्षित है।

गोरखपुर सोनौली हाईवे पर स्थित मोहनापुर दक्षिणी व उत्तरी बाईपास पर आए दिन दुर्घटनाएं होते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला देर रात लगभग 8:40 पर गोरखपुर की तरफ से आ रही बस का भिड़ंत एक बड़े बछड़े से हो गयी और बस का आगे का सारा शो टूट कर चकनाचूर हो गया। बस में काफी लोग सवार थे तेज रफ्तार बस बछड़े से लड़ी और बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई।ज्ञात हो कि गोरखपुर सोनौली हाईवे मोहनापुर दक्षिणी बाईपास से करीब 700 मीटर ग्राम सभा बोकवा में यह भीषण हादसा हुआ एक बेकसूर जानवर की मौत हो गई। बस में सवार किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है, ड्राइवर को मामूली चोट आई हैं, यात्रियों को सही सलामत दूसरे बस में आगे रवाना कर दिया गया। वहीं आज शाम करीब 5 बजे मोहनापुर उत्तरी बाईपास पर गोरखपुर से सब्जी लादकर सोनौली की तरफ जा रही डीसीएम सांकेतिक बोर्ड न होने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली।

मिली जानकारी के अनुसार सब्जी लादकर जा रहें डीसीएम के पहिये का झल्ला निकलने से अनियंत्रित होकर पलट गई। पहले कहीं-कहीं लगाए गए कलर लाइट रिफ्लेक्टर उखड़ गए हैं। जिससे रास्ते का राहगीरों को आभास नहीं हो पाता है। इससे कई बार वाहन आमने-सामने टकरा जाते हैं, हाईवे पर लगे सांकेतिक चिन्हों के कई बोर्ड तो इस तरह लगाए गए हैं कि किसी की उन पर नजर नहीं पड़ती है। दुर्घटना रोकने के लिए हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस की भी व्यवस्था नहीं है। जिससे फिटनेस की अनदेखी करने वाले वाहनों पर कार्यवाई की जा सके। यह एक बड़ी दिक्कत है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र ने कहा कि वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। सांकेतिक चिन्हों की जहां जरूरत है, संबंधित विभाग से कहकर उसे लगवाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.