दर्दनाक हादसा: भाजपा युवा नेता की सड़क दुघर्टना में मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

दर्दनाक हादसा: भाजपा युवा नेता की सड़क दुघर्टना में मौत



एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

महराजगंज जिले के गोपी कांहे  निवासी युवा भाजपा नेता की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई।
मृतक भाजपा युवा नेता मिशन मोदी अगेन के जिलाध्यक्ष थे।
विदित हो कि अतुल सिंह पुत्र मोहन सिंह एक कुशल व्यवहारिक व्यक्ति थे, जिनको नगर में लगभग यूथ के सभी लोग जानते हैं और यह भी देखा गया कि अतुल सिंह प्रतिदिन महाराजगंज में कहीं न कहीं दिख जाते थे, मृदु भाषी थे और लोगों से मिलते जुलते रहते थे।
मृतक भाजपा युवा नेता अतुल सिंह पुत्र मोहन सिंह ग्राम पंचायत गोपी कान्हे के निवासी थे, शनिवार रात पार्टी से लौटते समय रास्ते में पकड़ी के आस पास भैंस से इनकी बाइक टकरा गई, जिससे उन्हें सर में  गंभीर चोटें आईं थी, उनका प्राथमिक इलाज केएमसी में चल रहा था, बाद में उन्हें सहारा हॉस्पिटल लखनऊ में ले जाया गया था,
सहारा हास्पिटैल में आज बुधवार को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई ।
नगर पालिका महराजगंज के आस पास और राजनैतिक पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। उनके गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है गांव में शोकाकुल परिवार के घर लोग पहुंच कर ढाढंस बधा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.