युवा शिखर सम्मेलन के लिए एन.एस.ओ राजस्थान का 9 सदस्यीय दल हुआ रवाना - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

युवा शिखर सम्मेलन के लिए एन.एस.ओ राजस्थान का 9 सदस्यीय दल हुआ रवाना



संवाददाता रणजीत जीनगर

दौसा:- नेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन राज्य शाखा राजस्थान का 9 सदस्यीय दल युवा शिखर सम्मेलन में सहभागिता हेतु हिसार हरियाणा राज्य के लिए रवाना हुआ।

राजस्थान एन.एस.ओ. प्रदेशाध्यक्ष मेहरा ने बताया कि हरियाणा राज्य के हिसार में नेशनल सोशल ऑर्गेनाइजेशन के द्वितीय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में युवा शिखर सम्मेलन 21 सितंबर को आयोजित होगा, जिसमें एन.एस.ओ राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा के नेतृत्व में दौसा जिले से हीरालाल महावर, विकास सैनी, निकिता नरानिया, भूपेंद्र सिंह गुर्जर एंव अलवर से सौरभ शर्मा एंव बीकानेर से मनीष स्वामी और सिरोही से संजय सैन व दर्शन नामनेर आदि युवा साथी सक्रीय सहभागिता कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.