जंगली सुअर मारने के आरोप में दो ग्रिफ्तार, आरोपी भेजे गए जेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जंगली सुअर मारने के आरोप में दो ग्रिफ्तार, आरोपी भेजे गए जेल



अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट

 उत्तरी चौक रेन्ज के घोडहवा चौकी क्षेत्र अर्तगत लुठहवां घाट पर बीते एक माह पूर्व जंगली सुअर के शिकार के आरोप में वन विभाग ने सात नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच पडताल मे जुटी थी। उसी क्रम मे बीते गुरुवार की देर शाम वन विभाग मुखबिर के सूचना पर शिकार मे शामिल दो लोग छब्बू पुत्र सीताराम व गोरख पुत्र झीनक निवासी लुठहवां को वन क्षेत्राधिकारी आरबी यादव अपने सहयोगी फारेस्ट गार्ड अशोक पासवान, वन रक्षक जितेन्द्र गौड जयगोविंद मिश्रा और वाचर हीरा लाल को साथ मे लेकर बताये हुए स्थान पर पहुचे और उपरोक्त दोनो लोगो को हिरासत मे लेकर चौक रेन्ज ले गये। जहां कागजी कार्यवाही के बाद वन विभाग ने दोनो लोगो को न्यायालय रवाना कर दिया उपरोक्त मामले की जानकारी के लिये डीएफओ महराजगंज पुष्प कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया की मामला संज्ञान मे है। पकडे गये दोनो लोगों को जेल भेजा गया ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.