नगर पंचायत सोनौली के आबादी एरिया में जमा किया सैकड़ो ट्रक सीमेंट बनाने की लौह मिक्स डस्ट (mix dust iron ston powder)
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 6 में सैकड़ो ट्रक सीमेंट बनाने की लौह स्टोन मिक्स डस्ट (mix dust iron stone powder) को जमा करने को लेकर लोगो ने प्रथम मीडिया नेटवर्क को बताया कि, आबादी बाहुल्य क्षेत्र में iron mix डस्ट स्टॉक करने से कालोनी में रहने वाले लोगो को सांस की समस्या नजर आने लगी है, जिसको लेकर आज नगर पंचायत सोनौली के उक्त वार्ड में लोगो ने मीडिया को बताई अपना समस्या।
उक्त समस्या सामने आया है आदर्श नगर पंचायत सोनौली के गांधी नगर वार्ड संख्या 6 का, यहां मिक्स लौह डस्ट स्टोर करने वाले आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खुला खिलवाड़ कर रहे है। उक्त वार्ड के निवासी राजेन्द्र ने प्रथम 24 न्यूज़ टीम को बताया कि, लौह मिक्स पाउडर घरों के अंदर तक पहुच रहा है, जिस कारण घर के फर्श लाल हो जा रहे है, वही मिक्स डस्ट पाउडर के महीन कण नाक मुह के रास्ते शरीर मे प्रवेश कर रहे है जिससे लोगो को सांस लेने की समस्या सामने आ रही है।
चम्पा देवी मेमोरियल आईटीआई के प्रबंधक प्रमित कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त डस्ट के कण हवाओ के जरिये आईटीआई सेंटर में आने से बच्चों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वही स्टडी रूम व थ्योरी रूम में लौह कण फैलने से बच्चे बैठ भी नही पा रहे है जिससे उनकी पढ़ाई में बाधा उतपन्न हो रही है।
वही स्थानीय नागरिकों ने बताया कि, जहां मिक्स डस्ट पाउडर स्टोर किया गया है ठीक बगल में खाद्यान्न अनुसंधान केंद्र, पशु चिकित्सालय, जनजाति विद्यालय, आईटीआई कॉलेज एवं बहुलता आबादी क्षेत्र है, यह लोग यहां डस्ट डंप कर के लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के गांधी नगर वार्ड संख्या 6 के निवासी राजेन्द्र ने बताया कि पिछले वर्ष मार्च माह में भी इसी तरह खुले में लौह मिक्स पाउडर डंप किया गया था, जो उपजिलाधिकारी नौतनवा के संज्ञान में आने के बाद इसे हटवाया गया था। वही 2022 में लौह डस्ट एक बार फिर खुले में डंप कर लोगो के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।
👇
वीडियो खबर पूरा देखने के लिए नीचे दिए लाल रंग के लिंक को खोले
Post a Comment