निराला हाईस्कूल बड़हरा विश्वंभरपुर मुडिली में चला नशा मुक्ति अभियान
प्रधानाचार्य त्रिपुरारी यादव ने बच्चों को दिलाया शपथ
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बड़हरा विश्वंभरपुर में स्थित निराला हाईस्कूल में नशामुक्ति अभियान चला कर बच्चों को शपथ दिलाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार निराला हाईस्कूल बड़हरा विश्वंभरपुर में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत 1450 छात्र छात्राओं ने भारत को नशा मुक्त करने का शपथ ग्रहण किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिपुरारी यादव ने भारत से नशा मुक्ति के लिए छात्र छात्राओं को शपथ दिलाया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिपुरारी यादव, सहायक अध्यापक रमेश कुमार, रामेश्वर यादव, संतोष कुमार यादव,जगतेश्रवर यादव, देवानंद, द्वारिका, दीनदयाल, विष्णु दयाल, प्रभाकर, परशुराम, मनसा, महीप नारायण, आफ़त आलम, संजीव, जितेंद्र चौहान व अशरफी सहित क्षेत्र के बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment