आदर्श नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा ( DEEPAK BABA) ने नगर के बूथों का किया औचक दौरा
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज डेक्स।
2022 के चुनाव को लेकर शासन की महत्वाकांक्षी योजना तहत मतदाता जोड़ो योजना में कोई वोटर छूट ना जाएं मिशन को लेकर घर घर से वोटरों का आधार कार्ड से वोटर कार्ड लिंक करने की मुहिम में आज 7 अगस्त को अपने नगर पंचायत क्षेत्र के बूथ पर पहुच भावी चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा ने दौरा किया इस दौरान दीपक बाबा ने बूथ पर पहुच नागरिकों को जागरूक करते हुवे लोगो से जनसंवाद किया।
निर्वाचन कार्ड से आधार लिंक में लगे बीएलओ व आशा टीम को दीपक बाबा ने दी बधाई
इसी क्रम में दीपक बाबा का कारवां सर्व प्रथम नगर पंचायत सोनौली कस्बे के सबसे व्यस्त चार वार्डो के बूथ पर पहुच सम्पर्क किया, वही निर्वाचन कार्ड से आधार कार्ड लिंक में लगे कर्मियों को जलपान कराया, वही उपस्थित नागरिकों को जागरूक करते हुवे कहा कि, आप सब एक दूसरे को जागरूक करते हुवे वोटर कार्ड से आधार लिंक कराएं, इसी क्रम में सियरहिया बूथ पर पहुच लोगो से जनसंवाद करते हुवे ग्रामीणों से मुलाकात किया, इसके बाद कुनसेरवा बूथ पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बूथ to बूथ दौरे के दौरान प्रथम मीडिया नेटवर्क टीम को दीपक बाबा ने बताया कि, मैं जनता का सेवक हूं जो बदस्तूर लगा हुआ हूं, एक सवाल के जवाब में दीपक बाबा ने बताया कि मैं जनता के बीच पहले की तरह आज भी खड़ा हूँ, फर्क इतना है कि पांच वर्ष पूर्व यह दीपक बाबा नगर पंचायत की जनता के लिए नया चेहरा था, मगर आज मुझे नगर पंचायत के सभी 14 वार्डो के जनता ने जो सम्मान और प्यार दिया और मिल रहा है इसके लिए मैं दीपक बाबा ऋणी रहूंगा।
Post a Comment