ब्लाक मुख्यालय एक अदद शौचालय के लिए मुहताज
ब्लाक के 96 ग्राम पंचायत खुले में शौच मुक्त, चिराग़ तले अंधेरा
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ सुनिल कुमार की रिपोर्ट
=============================================
जनपद महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के 96 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त बना दिया गया, लेकिन खुद के परिसर को एक अदद शौचालय नसीब नहीं है। पूर्व में कई खण्ड विकास अधिकारियों ने पहल तो की, लेकिन इस काम को मूर्त रूप नहीं दे सके । परिणाम स्वरूप ग्राम सभा से आने वाले फरियादी जनता को शौच आदि के लिए बाहर जाना मजबूरी हो जाता है। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर अमरनाथ पांडेय का कहना है कि ब्लॉक परिसर में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए कार्ययोजना में संलिप्त कर लिया गया। 3 सीट महिलाओं के लिए व 3 सीट पुरुषों के लिए बनाने की पहल की जा रही है। इसी अगस्त माह के अंतिम समय तक निर्माण कार्य शुरुआत हो जाएगा।
Post a Comment