संकुल स्तरीय प्रतियोगिता कतार वाडिया (केसर) में संपन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

संकुल स्तरीय प्रतियोगिता कतार वाडिया (केसर) में संपन्न



संवाददाता रणजीत जीनगर
कुंभलगढ़ :- समीपवर्ती ग्राम पंचायत कुंचौली  के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कतारवाडिया  के तत्वाधान में केसर विद्यालय परिसर में दशम संकुल स्तरीय प्राथमिक विद्यालय छात्र छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। संकुल प्रभारी रोशन लाल टांक ने जानकारी देते हुए बताया कि संकुल  प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत कुंचोली, कणुजा ,बनोकड़ा, पीपला, उसर व समीचा ग्राम पंचायत के  प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक व उच्च माध्यमिक  के 40 विद्यालयों से लगभग 600 छात्र छात्रा खिलाड़ियों ने  प्रतियोगिता में भाग लिया ।
इन नन्हें-नन्हें खिलाड़ियों ने खो खो ,कबड्डी, जिमनास्टिक, एथलेटिक्स में 50 मीटर, 100 मीटर, रिले दौड़ तथा लंबी कूद में अपने शारीरिक व बौद्धिक बल, टेक्निक का प्रयोग करते हुए  सहभागिता की  वहीं सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिताओं के तहत वाद-विवाद, निबंध, एकाभिनय ,विचित्र वेशभूषा ,लोक नृत्य, समूह गान ,एकल सुगम संगीत की प्रतियोगिताओं में बालको ने बड़े ही जोश और खरोश के साथ में सहभागिता की। संकुल खेल प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में जनरल रेफरी सुरेश कुमार रोत, शारीरिक शिक्षक राकेश टांक ,बलवंत चौधरी, ललित कुमार, गोपाल कुमार, प्रेम शंकर मेनारिया ,निरंजन कुमार ने सहयोग प्रदान किया  वही सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिताएं तथा कार्यालय कार्य को शिक्षा विभाग के समस्त प्रतिनियुक्ति स्टॉफ  ने संपन्न करवाएं।
 समापन समारोह में सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच ,ग्रामवासी  केसर व कतारवाडिया , समस्त भामाशाहों ने विजेता व प्रतियोगिताओं में सहभागिता करनें वाले खिलाड़ियों , प्रतिनियुक्ति स्टॉफ तथा दल प्रभारियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचोली के स्काउट्स को सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट राकेश टांक के नेतृत्व में प्रतियोगिता में सराहनीय सेवाओं के लिए समापन समारोह के अवसर पर  सम्मानित किया गया।
 संकुल प्रतियोगिता में  सभी खिलाड़ियों के लिए ग्रामवासियों ने नाश्ते व भोजन की  व्यवस्था के साथ ही  प्रतियोगिता में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।
संकुल स्तरीय प्रतियोगिता  के संपूर्ण कार्यक्रम का निर्देशन व संचालन संकुल प्रभारी व प्रधानाध्यापक रोशन लाल टांक ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.