बिजली के पोल में बिजली उतरने के कारण भैंस की तड़प तड़प कर हुई मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बिजली के पोल में बिजली उतरने के कारण भैंस की तड़प तड़प कर हुई मौत



 पुरन्दरपुर से गणेश यादव की रिपोर्ट
=======================================
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सैलदह उर्फ कवलदह में बिजली के खंभे में करंट उतरने से भैंस की तड़प तड़प कर गयी जान।
मिली जानकारी के अनुसार पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सैलदह उर्फ कवलदह निवासी राजमन पुत्र त्रिवेनी की भैंस गांव के सीवान से चर कर घर वापस आ रही थी गांव के समीप मंदिर के पास बिजली के पोल से अपने शरीर को रगड़ने लगी,  जबकि पोल में बिजली का करंट उतरा हुआ था, भैंस तड़प तड़प कर मर गई , ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से भैंस की जान गई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.