जिला स्तरीय गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स प्रारंभ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिला स्तरीय गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स प्रारंभ



संवाददाता रणजीत जीनगर
जालौर:-
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर पर गुरुवार को जिला स्तरीय गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ, सीओ स्काउट एमआर वर्मा ने बताया कि इस बेसिक कोर्स की संचालिका श्रीमती शकुंतला पांडे लीडर ट्रेनर गाइड, एवं सहायक संचालिका श्रीमती रजिया बेगम गाइडर है, इस गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स में स्थानीय संघ भीनमाल, जालौर, आहोर एवं सायला से अध्यापिका  सम्मिलित हुई है, प्रथम दिन इनको डायरी भरना, शिविर  निरीक्षण ,शिविर के उद्देश्य, नियम प्रतिज्ञा ,स्काउट गाइड संगठन की उत्पत्ति एवं विस्तार, सेल्यूट बाया हाथ मिलाना, पोशाक आदि का प्रशिक्षण दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.