एडीजी के निर्देशन में चौकीदार के घर पहुंचे थानेदार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एडीजी के निर्देशन में चौकीदार के घर पहुंचे थानेदार



द्वार पर पहुंच कर चौकीदार को किया सम्मानित

एन ए खान के साथ गणेश यादव की रिपोर्ट
=========================================
एडीजी जोन गोरखपुर के पहल पर थाना प्रभारी पुरन्दरपुर सत्येंद्र कुमार राय ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवपुर में चौकीदार गुलशन कुमार के घर पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया। एडीजी गोरखपुर की नई पहल पुलिस अधिकारी अब चौकीदार के घर पहुंच कर पीयेंगे चाय, चौकीदार कभी पुलिस की एक मजबूत कड़ी हुआ करते थे, गांव से लेकर शहर तक सूचनाओं का आदान-प्रदान किया करते थे, छोटे मोटे झगड़ों का गांव में ही करा देते थे निपटारा जिसके वजह से बड़े विवाद होने से बच जाता था, पुलिस भी चौकीदार को अपनी सूचना का  श्रोत मानती थी और सुरक्षा को लेकर गांव में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त होती रहती थी, लेकिन धीरे-धीरे चौकीदार मुख्य धारा से गायब होते गए, अधिकतर चौकीदार अधिकारियों की उपेक्षा और सुविधाओं के अभाव के वजह से काम छोड़ दिया जिसकी वजह से अब पुलिस को भी जरूरी सूचनाएं नहीं मिल पा रही थीं, ऐसे में अब इन चौकीदारों को फिर से पुलिस व्यवस्था से जोड़ने की शुरुआत एडीजी गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने की है। एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि चौकीदार पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं और इन्हें इनका सम्मान दिलाने के लिए मैं ने यह पहल शुरू किया है। एडीजी गोरखपुर जोन ने कहा कि मैं ने अपने जोन के सभी एसएसपी, थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्र में वह चौकीदारों के घर जाकर उनके साथ चाय पीएं और उन्हें यह एहसास दिलाएं कि वह भी पुलिस विभाग की एक मजबूत कड़ी हैं। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि शैलेश कुमार, त्रिलोकी नाथ, बीरू, महेंद्र वर्मा योजना सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.