फरेन्दा सीओ कोमल कुमार मिश्र के नेतृत्व में चौकीदारो में अंग वस्त्र भेट किया गया
रामप्रसाद चौरसिया।
फरेंदा महराजगंज।
फरेंदा के तेजतर्रार सीओ कोमल प्रसाद मिश्र के अगुवाई में फरेंदा थाना क्षेत्र के समस्त चौकीदारों को अंग वस्त्र प्रदान किया गया। वही चौकीदार अंग वस्त्र पा कर गदगद नजर आएं।
फरेन्दा थाने पर सीओ कोमल कुमार मिश्र ने थाने के सभी चौकीदारों को अंग वस्त्र भेट करते हुवे नगर में चौकीदारों की भूमिका का महत्व बताते हुवे प्रोत्साहित किया, उन्होंने सभी चौकीदारो को अपनी ड्युटी को ईमानदारी से करने को नसीहत भी दिया चौकीदार अंग वस्त्र पाकर बहुत खुश नजर आए।
इस मौके पर थाना प्रभारी फरेंदा, चौकी प्रभारी फरेंदा सहित तमाम पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
Post a Comment