सोनौली पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने दो मादक पदार्थ हीरोइन कारोबारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने दो मादक पदार्थ हीरोइन कारोबारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

महराजगंज जनपद के एसपी डॉ0 कौस्तुभ के विशेष  मुहिम पर भारत नेपाल सीमा पर मादक पदार्थो, नशीले दवाइयों एवं तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जारी दिशा निर्देश के तहत सोनौली पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने दो नफ़र अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है भारत नेपाल के सीमाई कस्बो में मादक पदार्थों की कारोबार में संलिप्त नौतनवा निवासी दुर्गेश निषाद एवं सोनौली निवासी अमित जायसवाल के पास से मादक पदार्थ हिरोइन बरामद कर दोनों अभियुक्तों पर कार्यवाही करते हुवे मु.अ.स. 132/2022 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

बरामदगी:
दुर्गेश निषाद 20 ग्राम
अमित जायसवाल 25 ग्राम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
थाना प्रभारी सोनौली महेन्द्र यादव, उप निरीक्षक सुधीर कुमार यादव, अखिलेश प्रताप सिंह, का0 जितेन्द्र सिंह यादव, गोपाल मौर्या, सुजीत कुमार सिंह, म0 का0 माही यादव, एकता वर्मा।

गिरफ्तार करने वाली एसएसबी टीम:
ASI सकम्बर दत्त, का0 रामकुमार, राज कुमार, कोकुला गंगाधर

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.