आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ सुनिल कुमार की रिपोर्ट
=============================================
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराने की तैयारियों के बीच धुसवा में स्तिथ स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज धुसवा कला के छात्र / छात्राओं द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ तिरंगा जागरूकता रैली सोमवार को निकाली गई। धुसवा कला में जागरूक करते हुए पुन: विद्यालय में जाकर रैली समाप्त की गई।
रैली को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के संचालक प्रिंसिपल सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि तिरंगा इस देश और देश वासियों की आन बान और शान है। ऐसे में लोगों में इस अभियान के प्रति जागरूकता लाने के लिए तिरंगा रैली बच्चों द्वारा निकाली गई। उन्होंने जनता से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की। इस दौरान अमित कुमार यादव,भरत राय, मनिंदर, नित्यानंद मिश्रा,अविशेष त्रिपाठी, राजेंद्र त्रिपाठी व शंभू दूबे सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Post a Comment