भारत छोड़ो आंदोलन के उपलक्ष में राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर में प्रार्थना सभा का आयोजन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भारत छोड़ो आंदोलन के उपलक्ष में राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर में प्रार्थना सभा का आयोजन



संवाददाता रणजीत जीनगर
जालौर:-भारत छोड़ो आंदोलन के उपलक्ष में राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिस के मुख्य अतिथि श्री दिनेश चंद्र उपखंड जालौर थे, इस अवसर पर श्री पारसमल राठौड़  तहसीलदार एवं कानाराम माली ग्राम विकास अधिकारी सियाना भी प्रार्थना सभा में उपस्थित थे, अधिकारी ने कहा कि अमृत महोत्सव के तहत भारत छोड़ो आंदोलन के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी धर्मों की प्रार्थना की गई है, सभी स्काउट गाइड का बुलबुल को बधाई, सीओ स्काउट एम आर वर्मा ने सभी का स्वागत किया, गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स की संचालिका शकुंतला पांडे ने विस्तार से जानकारी दी, इस अवसर पर स्थानीय संघ जालौर के सहायक सचिव कानाराम भारद्वाज, कपिल मुद्गल, श्रीमती रजिया बेगम स्थानीय विद्यालयों के कब बुलबुल, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर और स्काउटर गाइडर उपस्थित थे,

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.