नगर पंचायत सोनौली से भाजपा के प्रबल दावेदार चेयरमैन प्रत्याशी बने कन्हैयालाल साहू
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
लगातार भाजपा के बड़े नेताओं के सम्पर्क में रहे, पार्टी हाईकमान के दिशानिर्देशों का लगातार पालन कर रहे, जनता के बीच सरकार की उपलब्धियां गिना रहे, आदर्श नगर पंचायत सोनौली से भाजपा के प्रबल दावेदारी में नजर आ रहे कन्हैयालाल साहू का बीजेपी से टिकट लभगभ फाइनल राउंड में दिख रहा है।
हालांकि भाजाप सिम्बल से निकाय चुनाव में कई नेताओं ने आस लगाए हाईकमान के निर्णय का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, वही कुछ भाजपा नेता तो अपना टिकट फाइनल होने का दम्भ भी भरते नजर आ रहे है।
वही कन्हैयालाल साहू लगातार भाजपा के नीति नियम को आधार बना कर नगर के जनता के बीच लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है, बताते चले कि, कन्हैयालाल साहू को आज जनता भविष्य का चेयरमैन मान लिया है, कारण नगर के 14 वार्डो में कन्हैयालाल साहू के कट्टर समर्थकों की भारी संख्या देखी जा रही है।
Post a Comment