दो अलग अलग स्थानों पर साँप के अटैक से दहशत, कही मातम तो कही बिलाप, जानिए पूरा घटना - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

दो अलग अलग स्थानों पर साँप के अटैक से दहशत, कही मातम तो कही बिलाप, जानिए पूरा घटना




 अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बगही  में गुरुवार की रात में 26 वर्षीय कौशल पुत्र ओम प्रकाश साहनी को सांप ने काट लिया। परिजनों ने झाड़-फूंक करवाया उसके बाद इलाज के लिए जिला चिकित्सालय महाराजगंज ले गए जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति स्थित को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया परिजन उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करायें जहां डॉक्टरों ने सर्पदंश से गंभीर युवक को मृत घोषित कर दिया।

👇
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ गणेश यादव की रिपोर्ट

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसौनी  निवासी सोनू पुत्र गौरी मौर्या उम्र करीब 19 वर्ष को एक जहरीले सांप ने काट लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने सोनू को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया, युवक का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.