ग्रामीणों ने किया जल सुरक्षा योजना का निमार्ण
तेलपुर पंचायत के ग्रामीणों की सहभागिता से बनी योजना
संवाददाता रणजीत जीनगर
पिण्डवाडा:- के तेलपुर पंचायत के ग्रामीणों द्वारा गांव की जल सुरक्षा योजना (वाॅटर सिक्युरिटी प्लान) का निमार्ण किया गया। सेंटर फाॅर माइक्रोफाइनेंस संस्था के द्वारा 19 से 21 अगस्त को आयोजित तीन दिवसीय कायर्शाला के दौरान तेलपुर गांव के 40 से अधिक ग्रामीणों की सहभागिता से इसका सफल निमार्ण किया गया। कायर्शाला में तेलपुर सरपंच कन्या देवी ,उपसरपंच पूरण कंवर, पिण्डवाडा पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता राण सिंह व सहायक कृषि अधिकारी दिनेश मीणा ने इस जल सुरक्षा निमार्ण को अहम व सफल बताया।
टाटा ट्रस्ट्स एवं वन ड्राॅप के सहयोग से जल एवं स्वच्छता परियोजना के द्वितीय चरण के अंतगर्त जल सुरक्षा कायर् को बढ़ावा देने हेतु इस आमुखिकरण कायर्शाला का आयोजन किया गया। यह जल सुरक्षा योजना एक प्रकार से गांव का ऐसा आधारभूत दस्तावेज है जिसमें पूरे गांव की पानी को लेकर खर्च एवं उपलब्धता की तस्वीर प्रस्तुत होगी। यानी गांव में पानी अधिक मात्रा में उपलब्ध है या इसकी कमी है या फिर पानी की उपलब्धता संतुलित है। कायर्शाला के दौरान गांव में पानी की इस स्थिति को समझने के लिए ग्रामवासियों ने सवर्प्रथम गांव में उपलब्ध संसाधानों की जानकारी एकत्रित की और उसका एक नक्शा बनाया। इसके बाद वर्षा मापक यंत्र के द्वारा पानी की आवक का पता लगाया गया। वहीं दूसरी तरफ गांव के कुल पानी खर्च को जानने के लिए खेती में उपलब्ध पानी की जरूरत व मात्राए पशुपालन हेतु पानी की जरूरतें, गांव में घरेलू स्तर पर प्रयुक्त पानी की मात्रा व अन्य व्यावसायिक उपयोग हेतु पानी की मांग खर्च का मूल्यांकन किया गया। वहीं दूसरी तरफ इस कायर्शाला के दौरान ग्रामीणों ने गांव की जल सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु आगोर क्षेत्र के विकास हेतु ऐसे संभावित क्षेत्रों को भी चिन्हित किया गया जबहां जल संरक्षण एवं संचयन हेतु विकास कार्य किया जा सके। चर्चा के दौरान जल सुरक्षा को बढ़ाने हेतु उपस्थित ग्रामीणों द्वारा खेती की ऐसी उन्नत तकनीकों व आदर्श आचरणों को अपनाने हेतु भी जानकारी दी गई और इन्हें दैनिक खेती में प्रयुक्त करने हेतु योजना बनाई गई। इस कायर्शाला में सीएमएफ संस्था से पंकज पपनोई, गणपत सिंह कुम्पावत व टीम के 27 सदस्यों ने भाग लिया। गुजरात की सीएसपीसी संस्था के कमलेश सोलंकी, GWSSP के भू गर्भ शास्त्री बालकृष्ण पंडित और एकत्वम से सूरज कुमार बतौर प्रशिक्षक रहे।
Post a Comment