सेविकाओं ने किया पौधारोपण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सेविकाओं ने किया पौधारोपण



संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में एनएसएस की सेविकाओं ने पौधारोपण किया । एनएसएस प्रभारी श्रीमती वर्षा त्रिवेदी ने बताया कि इस वर्ष नव पंजीकृत  सेविकाओं ने पौधारोपण किया । बालिकाओं ने विद्यालय परिसर में दो पौधे लगाये तथा 50 पौधे अपने घर लगाने के लिए लेकर गई । प्रत्येक सेविका एक पौधा अपने घर पर लगाकर उसको वृक्ष बनने तक संरक्षण संवर्द्धन करने का संकल्प लिया ।पौधारोपण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ,विश्व पर्यावरण संरक्षण  मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपालसिंह राव , इको क्लब प्रभारी देवीलाल ,वरिष्ठ व्याख्याता अनीता चव्हाण, प्रतिभा आर्य एवं स्वयंसेवी सेविका उपस्थित रहे । विद्यालय को 51 पौधे नोपाजी पोशीदेवी देवी प्रजापति सेवा ट्रस्ट ने उपलब्ध कराएं ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.