राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वीरवाड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत, तिरंगामय हुआ वीरवाड़ा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वीरवाड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत, तिरंगामय हुआ वीरवाड़ा



संवाददाता रणजीत जीनगर
 सिरोही:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वीरवाड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत *12 अगस्त 2022* को *हर घर तिरंगा अभियान* की सफलता हेतु आमजन को जागरूक करने के लिए स्थानीय विद्यालय के *एनसीसी* (नेशनल कैडेट कोर)  के कैडेट्स तथा *एनएसएस* के स्वयंसेवकों , विद्यालय के शिक्षकों,  कर्मचारियों व  जनप्रतिनिधियों ने रैली निकाली* *NCC के एसोसिएट ऑफिसर श्री दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि*   *भूतपूर्व सैनिक श्री करण सिंह चौहान , श्री महिपाल सिंह देवड़ा , प्रधानाचार्य श्री नरेंश चंद्र पुरोहित तथा *सरपंच श्री योगेश रावल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया* !  साईकिल , मोटरसाइकिल, कार आदि वाहनों को तिरंगों से सजा कर देशभक्ति गीतों से गुंजायमान करते वीरवाड़ा के मुख्य मार्गों से गुजरे ,मार्ग में ग्रामीणों ने वंदे मातरं और जय हिंद के नारों से रैली का स्वागत किया ! रैली ने विद्यालय परिसर में पहुंचकर सभा का रूप लिया जहाँ *आजादी के अमृत महोत्सव* के अंतर्गत राजकीय आदेशानुसार प्रातः 10:15 बजे विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों का गायन किया भारत का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की , झंडा ऊंचा रहे हमारा , हम होंगे कामयाब,  भारत का राष्ट्रगान आदि गीतों का पूर्ण लय ताल के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण भक्ति भाव के साथ सभी ने गाया ! इस अवसर पर *NSS प्रभारी श्री स्वरूपाराम*  , भरत माली ,भोमाराम , शंकरलाल , सुरेंद्र सिंह , किशोर गुर्जर , फूलाराम मीणा ,  दिनेश D, प्रकाश पुरोहित ,रजनी चारण ,दलपत सिंह , आदित्य शर्मा, सिकंदर खान  सहित समस्त स्टाफ एवं अनेक ग्रामीणों ने भाग लिया !

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.