भारतीय मजदूर संघ की सभी यूनिटों में झंडा वितरण कार्यक्रम जोरों पर
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:-
भारतीय मजदूर संघ जिला सिरोही से संबंध सभी यूनिटों पर झंडा वितरण का कार्य जोरों पर है ।भारतीय मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि सिरोही विद्युत सहायक अभियन्ता कार्यालय पर भामसं जिलामंत्री सुरेश कुमार प्रजापत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ध्वज वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया । जेके लक्ष्मी सीमेंट पिण्डवाडा के मुख्य गेट पर यूनिट अध्यक्ष वनाराम देवासी के नेतृत्व में 100 मजदूरों को झंडे वितरित किए गए । संगठन ने मजदूरों को राष्ट्रीय एकता अखंडता का संदेश भी दिया ।
इस कार्यक्रम में महामंत्री ईश्वर रावल ,कोषाध्यक्ष गणेश देवासी, संगठन मंत्री दानवीर सिंह, संरक्षक टीला राम देवासी, उपाध्यक्ष नाथूराम गमेती, कार्यकर्ता रामा राम पुरोहित, माणका राम ,कमलेश पुरोहित, भूराराम, चमन सिंह, प्रताप कुमार, सुरेश रावल, मोती गमेती ,दिनेश पुरोहित ,सादलाराम , खेताराम ,महावीरसिंह, भुराराम,रामाराम सहित अनेक कार्यकर्ता और मजदूर उपस्थित रहे ।मिडिया प्रभारी कर्मचारी नेता गोपालसिंह राव ने 101 ध्वज कर्मचारियों को वितरित किये ।भामसं जिला अध्यक्ष गणेशसिंह गुर्जर के निर्देशन में सभी यूनिटों पर ध्वज वितरण कार्यक्रम हो रहे है ।भामसं से सम्बद्ध सभी यूनिट , सदस्य , दायित्ववान कार्यकर्ता 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उत्साह से कार्य करेंगे ।
Post a Comment