स्काउट गाइड मन वचन और कर्म से शुरू होता है, एम आर वर्मा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्काउट गाइड मन वचन और कर्म से शुरू होता है, एम आर वर्मा



संवाददाता रणजीत जीनगर

जालौर :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ जालौर का वार्षिक अधिवेशन शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशों में स्काउट गाइड प्रार्थना एवं स्वपरिचय के साथ प्रारंभ हुआ, इस अवसर पर इस अवसर पर सीओ स्काउट एम आर वर्मा ने उपस्थित संस्था प्रधानों एवं स्काउटर गाइडर को कहा कि स्काउट गाइड मन वचन और कर्म से शुद्ध होता है, यह स्काउट गाइड का नौवां नियम है, इसकी पालना करते हुए स्थानीय संघ में स्काउट गाइड की गतिविधियां प्रभावी ढंग से आयोजित की जाए, और उन्होंने कहा कि स्थानीय संघ की बकाया कोटामनी है जो शीघ्र ही जिला मुख्यालय को जमा करवाई जाए, स्काउट गाइड के द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण व जांच शिविर स्काउट यूनिट बेसिक कोर्स, जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर, गाइड कैप्टन बेसिक, और 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी सहभागिता करने वाले ग्रुपों का चयन, ग्रुप पंजीकरण, उद्योग पर्व, कब बुलबुल एवं रोवर रेंजर की गतिविधि  ग्रुप वार्षिक शिविर, नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब की गतिविधियों से संबंधित आवश्यक  जानकारी दी गई, स्थानीय संघ जालौर की गतिविधियां निष्क्रिय होने के कारण कानाराम भारद्वाज संचालक शांति बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय न्यू रामदेव कॉलोनी जालौर, एवं कपिल मुद्गल कब मास्टर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रणछोड़ नगर लेटा को स्थानीय संघ में सहायक सचिव बनाया गया है, जो अब स्काउट गाइड की गतिविधियों में सहयोग प्रदान करेंगे, उनका जिला मुख्यालय जालौर की ओर से संगठन का स्कार्फ अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा कस्तूरा राम बामनिया ने पहनाकर उनका स्वागत किया,  इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कस्तूरा राम बामणिया, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालौर शांतिलाल दवे ने  भी स्काउट गाइड की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने को कहा, अंत में राष्ट्रगान के साथ अधिवेशन का समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.