गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स ने कानीवाड़ा हनुमान जी मंदिर के किए दर्शन
संवाददाता रणजीत जीनगर
जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर द्वारा आयोजित सात दिवसीय जिला स्तरीय गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर में आयोजित किया जा रहा है, शिविर के चौथे दिन एक दिवसीय भ्रमण हाइक रखी गई जो कानीवाड़ा हनुमान जी मंदिर और पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित की गई, इस अवसर पर महंत श्री रणछोड़ भारती जी ने उपस्थित सभी कब बुलबुल स्काउटर गाइडर को आशीर्वाद प्रदान किया ,दर्शन किए और यहां पर प्रसाद ग्रहण किया, सीओ स्काउट एम आर वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर शिविर संचालिका l शकुंतला पांडे लीडर ट्रेनर गाइड, पायल चौहान, आरती यादव, भूमिका सोलंकी, सपना वैष्णव, ललिता कुमारी, स्नेह लता महावर, प्रीति शर्मा, सीता सुंदेशा, सुनीता बोहरा, मंजू सिंह, तुलसी देवी, सुश्री मानसी बुलबुल एवं मिलन सुंदेशा कब और स्थानीय संघ जालौर के सहायक सचिव कानाराम भारद्वाज एवं कपिल मुद्गल भी उपस्थित थे,
Post a Comment