गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स के तीसरे दिन अनुमान लगाना व पायनियरिंग का दिया प्रशिक्षण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स के तीसरे दिन अनुमान लगाना व पायनियरिंग का दिया प्रशिक्षण



संवाददाता रणजीत जीनगर

जालौर:-
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर द्वारा आयोजित सात दिवसीय गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर में आयोजित किया जा रहा है, शिविर के तीसरे दिन उपस्थित गाइड के कैप्टन को अनुमान लगाना, पायनियरिंग, गांठें लगाना, प्राथमिक सहायता, खोज के चिन्ह, ध्वज शिष्टाचार, आदि की जानकारी शिविर संचालिका शकुंतला पांडे लीडर ट्रेनर एवं रजिया बेगम सहायक संचालिका ने विस्तार से प्रशिक्षण दिया, इस अवसर पर सीओ स्काउट एम.आर. वर्मा ने उपस्थित गाइडर को 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में सहभागिता एवं विद्यालय में गाइड गतिविधियों को संचालित करने पर विस्तार से  जानकारी दी, इस अवसर पर कानाराम भारद्वाज एवं कपिल मुद्गल सहायक सचिव स्थानीय संघ जालौर भी उपस्थित थे,

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.