अनावरत तेंदुए के दिखने से क्षेत्र में दहशत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अनावरत तेंदुए के दिखने से क्षेत्र में दहशत



अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

नौतनवां क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरहवा, और चकदह में इन दिनों तेंदुए का खौफ सभी ग्रामीणों के मन में समा गया है कारण है लगातार बिना डर के तेंदुए का जंगल के बाहर आबादी में आना l लगभग दस किलोमीटर जंगल इस क्षेत्र में पड़ता है जो गाँव से बिल कुल सटा हुआ है आज पुनः सेमरहवा के चरैया में तेंदुए के देखने की खबर ने ग्रामीणों को खेत खलिहान से दूर रहने को मजबूर कर दिया है धान की खेती सूख रही है डर के कारण कोई पानी नहीं चला रहा है। सेमरहवा के ग्राम प्रधान उपेन्द्र यादव का कहना है कि दिन तो कट जा रहा है लेकिन रात पहाड़ हो जाती है प्रशासन से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने से हमारी जिंदगी नरक हो गयी है लोग सो नहीं पा रहे हैं l वहीं ग्राम प्रधान चकदह वीरेन्द्र राजभर ने बताया कि आए दिन तेंदुए के दिखने की खबर से ग्रामीण भयभीत हैं किसी न किसीटोले पर तेंदुए के आने की सूचना मिल जाती है टोलियां बनाकर रखवाली और रात जगा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि इस बड़ी समस्या से निजात दिलाया जाय।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.