जगदीश प्रसाद स्मारक पीजी कालेज के टॉपरों को किया गया सम्मानित
प्रशस्ति पत्र व मेडल पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
जगदीश प्रसाद पाण्डेय स्मारक पी जी कालेज देवपुर में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में अपना डंका बजाने वाले क्षेत्र के मेधावियों को कालेज प्रबंधक अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा मेडल, प्रमाणपत्र व नकदी देकर सम्मानित किया गया l स्नातक तृतीय वर्ष में सईद अहमद पुत्र सज्जाद ने 1800 में 1347 अंक पाकर कालेज में प्रथम स्थान हासिल किया स्नातक द्वितीय वर्ष में त्रिपुरेशवर पाण्डेय ने 600 में से 449 पाकर प्रथम स्थान हासिल किया स्नातक प्रथम वर्ष में नेहा ने 70.5% अंक लाकर कालेज के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया l स्नातक वाणिज्य प्रथम वर्ष में सलोनी मद्धेशिया ने 61.7 प्रतिशत अंक हासिल किया l प्रास्नातक हिन्दी में स्नेहलता चौबे ने 1000 में 656 अंक हासिल किया, प्रास्नातक शिक्षाशास्त्र प्रथम वर्ष में संध्या साहनी ने 63.4प्रतिशत अंक हासिल किया द्वितीय वर्ष में शैलेश यादव ने 1000 में 660 अंक प्राप्त किया प्रास्नातक गृह विज्ञान प्रथम वर्ष में प्रियंका जायसवाल ने 450 में 313अंक प्राप्त किया वहीं द्वितीय वर्ष में नम्रता ओझा ने 900 में 721 अंक लाकर रिकार्ड बनाया प्रास्नातक राजनीतिशास्त्र प्रथम वर्ष में गोपाल मद्धेशिया ने 400 में 247अंक प्राप्त किया जबकि द्वितीय वर्ष में निधी रौनियर ने 1000 में 655अंक लाकर कालेज एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया l इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य बृजमोहन शुक्ला, डाक्टर अशोक दूबे, डाक्टर जितेन्द्र मिश्र, रामबदन, शिखा मिश्रा, साबिर अख्तर, हरिओम त्रिपाठी, असदुल्लाह खान, अमित त्रिपाठी, सुनीता दूबे, पूजा पाण्डेय, सुधेन्दू मिश्रा, विजय चौधरी, अजय मिश्रा, सुग्रीव यादव नागेंद्र शुक्ला, जितेन्द्र चौबे, ओझा, दुर्गेश यादव आदि लोग मौजूद रहे l
Post a Comment