स्काउट-गाइड जीवन जिने की कला सिखाता है - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्काउट-गाइड जीवन जिने की कला सिखाता है




संवाददाता रणजीत जीनगर

राजसमंद :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद पर 2 से 8 अगस्त 2022 तक आयोजित 7 दिवसीय स्काउट मास्टर एडवांस कोर्स व रोवर स्काउट लीडर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को समापन सत्र में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए पूर्व जिला मुख्य आयुक्त डा. राकेश तैलंग ने कहा कि स्काउट गाइड त्याग, सेवा, समर्पण एवं देश प्रेम के साथ-साथ जीवन जिने की कला सिखाने वाला संसार का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है।

जिला संगठन आयुक्त छैलबिहारी शर्मा ने बताया कि स्काउट विभाग में 10 एवं रोवर विभाग में 10 संभागिय भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण दल में डा. श्रीराम आर्य (उदयपुर), रामप्रताप शर्मा अलवर, नित्यानन्द गोतम अलवर, महेन्द्रसिंह चौहान अलवर, मुकेश सेनी कोटपुतली जयपुर, सेवाऐं दे रहे हैं। शिविर में स्काउटिंग का इतिहास ज्ञानेन्द्रियों का प्रशिक्षण, टोली विधि, बी.पी.6. कम्पास व दिशा ज्ञान शिविर कला जीवन पायनियरिंग के साथ ही नियम प्रतिज्ञा, झण्डा गीत, राष्ट्रगान ध्वज शिष्टाचार, अनुमान लगाना, नक्शा पढ़ना आदि का प्रभावी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

शिविर में अतिथियों का मेवाड़ी परम्परानुसार डा. तैलंग द्वारा स्कार्फ, उपरणा, मेवाड़ी पाग द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इससे पूर्व संभागीय द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम राणा कुंभलगढ़ ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.