फूस के मकान में आग लगने से घर का सभी सामान जलकर खाक
दो मवेशी भी हुए जल कर गंभीर
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
महराजगंज जिले में निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़िया में शुक्रवार को रात 11 बजे काशी चौधरी के घर मे आलाव से आग लग गयी।आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक घर में रखा पूरा समान जलकर खाक हो गया।झोपड़ी में बांधे गये दो मवेशी भी गंभीर रूप से जल गये।कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विपिन सिंह ने राजस्व की टीम को घटना की सूचना दी हल्का लेखपाल मौके पर पहुचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया ।बिपिन सिंह की मदद से पशु चिकित्सक मौके पर पहुँच कर पशुओं के चिकित्सा में जुट गये थे।
जिस समय झोपड़ी में आग लगा उस समय घर के लोग बगल के घर मे जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने गए थे।स्थानीय लोगों के अनुमान के मुताबिक आग से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
Post a Comment