नगर पंचायत सोनौली के चप्पे चप्पे पर होगी तीसरी आंख की नजर...शिवम त्रिपाठी
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत के सबसे व्यस्त चौक चौराहों पर अब तीसरी आंख करेगी निगरानी, अपराधिक घटनाओं पर लगेगी लगाम, नगर में 19 सीसीटीवी कैमरे होंगे जनता के सुरक्षा में।
बताते चले कि, भारत नेपाल सीमा पर स्थित अंतरराष्ट्रीय महत्व का नगर पंचायत सोनौली में व्यापारियों और आम जनमानस की सुरक्षा को लेकर नगर के चप्पे-चप्पे पर कैमरे की नजर में रखा जाएगा, वही अब सोनौली नगर में निगरानी 19 कैमरों से की जाएगी जिसके लिए काम शुरू हो गया है, अंतरराष्ट्रीय महत्त्व का कस्बा होने से सोनौली के दृष्टिकोण से चप्पे-चप्पे पर सीसी टीवी कैमरा लगाया जा रहा है।
नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी के विशेष पहल पर सोनौली व्यापारियों सहित आम नागरिकों को सुरक्षा को देखते हुए निर्णय लिया गया है पुलिस चौकी के पास 2 कैमरा, आदित्य मिष्ठान के सामने 1 कैमरा, संजू लाल गली के सामने 3 कैमरे, राम जानकी चौराहे पर 4 बस पार्क में 3 बाबा लाज चौराहे पर 2 पानी टंकी 2 कैमरे, एस एस बी रोड 1 कैमरे, बैंक रोड पर 1 कैमरे इस तरह 19 कैमरा लगाया जाएगा।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने कहा कि अब सोनौली का जानता कि सुरक्षा सीसीटीवी के जरिये निगरानी किया जाएगा जिसकी नजर अब नगर पंचायत और पुलिस अधिकारी भी निगरानी करेंगे।
Post a Comment